Maharajganj

महाराजगंज में शुरू हुआ जंगल सफारी, जाने कैसे घूमेंगे और कितना देना होगा शुल्क

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : मंगलवार को शुरू हुए जंगल सफारी में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, डीएफओ पुष्प कुमार के सहित वरिष्ठ अधिकारियों, मीडियाकर्मियों, स्कूली छात्रों सहित अन्य लोगों ने जंगल सफारी का आनंद लिया।

दो रूट से जंगल सफारी आनंद उठाएंगे पर्यटक
जनपद में शुरू हुए जंगल सफारी के लिए दो रूटों का चयन किया गया है। दोनों रुट चौक से शुरू होंगे। पहला रूट 12 किमी का है। इसमें पर्यटकों को चौक-कुसमहवां-रामग्राम-सोनाड़ी देवी मंदिर होते हुए वापस चौक पर छोड़ दिया जाएगा। इस रूट के लिये पर्यटकों को 06 व्यक्ति प्रति वाहन प्रति ट्रिप 1500/- रुपये देने होंगे।
दूसरा रुट 22 किमी का होगा, जो चौक-कुसमहवां-24 वनटांगिया-

ट्राम वे चौराहा-मधवलिया-सिंगरहाना ताल होते हुए पुनः चौक पर समाप्त होगा। इस रूट के लिए 6 प्रति वाहन प्रति ट्रिप 2200/- रुपये देने होंगे।
इस सफारी को पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है, जिसमे वनटांगिया ईको टूरिज्म केंद्र भी शामिल है। संस्था के निदेशक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.sohagibarwa.dot.in के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। वन विभाग को इस सफारी से प्रति ट्रिप 300/- का राजस्व प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज